महिला आरक्षण बिल चुनावी जुमला -प्रदेश सचिव डॉ.शरद वर्मा
महिला आरक्षण बिल चुनावी जुमला -प्रदेश सचिव डॉ.शरद वर्मा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एन डी ए की सरकार द्वारा नई संसद भवन में नारी शक्ति बंदन बिल पेश को समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ शरद वर्मा ने नई बोतल में पुरानी शराब जैसा बताया
उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को नारी शक्ति वंदन बिल का नाम नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है पूर्ववर्ती यूपीए सरकार इसको पहले ही राज्यसभा में पास करा चुकी थी, सरकार नारी शक्ति वंदन का नाम दे इसका श्रेय लेना चाहती अगर सरकार की मंशा साफ होती तो ये विधेयक 2024 के चुनाव में ही लागू हो जाता लेकिन सरकार ने जान- बूझ कर इसमें परिसीमन और जनगणना जैसी शर्तो का अंड़गा डाल रही है