तीज पर सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत मंदिर पर उमड़ी भीड़

तीज पर सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत मंदिर पर उमड़ी भीड़
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया तीज निर्जला व्रत सुहागिन महिलाये पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखा जहां देर शाम तक दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन हेतू मां पार्वती व भगवान शिव के मन्दिरो मे तातालगा रहा जो देर शाम तक चलता रहा प. इस दरमियान सुहागिन महिलाओं ने दान पुण्य भी किया
हरतालिका तीज व्रत पर सुहागीन महिलाये के लिए यह व्रत कठिन है जो अपने पति के लंबी उम्र के लिए सोलह श्रृंगार के साथ निर्जला व्रत रहती है
तीज सोमवार होने के नाते अति महत्वपूर्ण हो गया यह व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं का मनोकामना का पूर्ण होता है
तीज पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर परिवार के सुख शांति के लिए भी कामना की दूग्धेश्वर नाथ मन्दीर में पुलिस बल की व्यवस्था भी थी