धुम धाम से मनी भगवान विश्वकर्मा जयंती

धुम धाम से मनी भगवान विश्वकर्मा जयंती
रुद्रपुर देवरिया शिल्पी के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम व हर्सोल्लास पूर्वक मनाई गयी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
जहां विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी निकली गई नगर में मूर्ति की भी स्थापना की गई
रविवार को दूग्धेश्वर नाथ परिक्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर से विश्वकर्मा समिति द्वारा विश्वकर्मा भगवान की झांकी निकल गई। जो खजुआ चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टेशन, तहसील बाईपास, पूर्वी बाईपास, भभौली चौराहा, जामुन चौराहा, सेमरौना चौराहा, आदर्श चौराहा होते हुए पुनः खजुआ चौराहा से नाथ बाबा मंदिर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में संपन्न हुई इस दरमियान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जहां उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर पचलड़ी ,पकड़ी मदनपुर रनिहवा सहित नगर के कल कारखाने में भी विश्वकर्मा भगवान की जयंती मनाई गई जहा लमुहा चौराहे पर राजमिस्त्री द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति भी स्थापित की गई
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठ्ठे लाल निगम, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र मद्धेशिया, महेश वर्मा, संरक्षक जोधन विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, कपिल देव विश्वकर्मा, रुद्रदेव विश्वकर्मा, अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, अभय शर्मा, अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, सहित भक्तगण उपस्थित थे