नगर पंचायत ने की सेवा निवृत कर्मचारी की विदाई

नगर पंचायत ने की सेवा निवृत कर्मचारी की विदाई
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के सभागार में एक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सेवा निवृत कर्मचारी सुभाष कनौजिया को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व सभासद सहित कर्मचारियों द्वारा सेवनित कर्मचारी सुभाष कनौजिया को माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर विदाई किया गया
अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि सुभाष कनौजिया अपने कार्यकाल में अच्छे व्यवहार के वजह से जाने जाते थे जिनकी सीख सभी कर्मचारियों को लेनी चाहिए
विदाई समारोह में वरिष्ठ लिपिक राम विनोद शुक्ला अयूब खान बृजेश शर्मा सभासद जय रतन चौरसिया पंकज पांडे राजन चौधरी राम प्रवेश भारती टिंकू पांडे सुशील मद्धेशिया सुशील निगम अनिल पांडे अंकित त्रिपाठी सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित थे