आंदोलन के क्रम में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया

आंदोलन के क्रम में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अधिवक्ता लड़ेंगे आर पार की लड़ाई बृज किशोर पांडे
रुद्रपुर देवरिया हापुड़ कांड को लेकर रुद्रपुर बार संघ के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष वृज बिहारी पांडे के नेतृत्व मे आंदोलन के क्रम में आज गुरुवार को तहसील पर परिसर कैंपस में मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया जहां सरकार विरोधी नारा भी लगाए अधिवक्ताओं ने रुद्रपुर देवरिया मार्ग को भी जाम किया
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि हापुड़ कांड एक निंदनीय कांड है जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा वहां के अधिवक्ताओं पर बर्वता पुर्वक लाठी चार्ज किया जिसको लेकर प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में अधिवक्ता पर फर्जी दर्ज फिर को इस बंद किया जाए तथा घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक मुआवजा दिया जाए
उन्होंने कहा कि सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है परंतु सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है उन्होंने हापुड़ कांड के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सहित वहां के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग की
और कहा कि अगर एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट लागू नहीं होता है तो हम अधिवक्ता धरना प्रदर्शन के वाध्य होंगे
धरना देने वालों में वार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे सत्य प्रकाश सिंह सतपाल यादव अनिल यादव कौशल पति पाठक आनंद सिंह अजीत कुमार तिवारी राजेश मणि त्रिपाठी प्रमोद सिंह शशीभूषण सिंह अशफाक अहमद परशुराम मिश्रा सत्यानंद पांडे विश्वजीतमल वीरेंद्र सोनकर शशी भूषण निगम आदि अधिवक्ता थे