बलवा मे चार नामजद दो अज्ञात सहित छः पर मुकदमा दर्ज
बलवा मे चार नामजद दो अज्ञात सहित छः पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामचक निवासी राजीव गुप्ता के तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद दो अज्ञात सहित छ: बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया है
राजीव गुप्ता ने दिए गए तहरीर में कहा कि मंगलवार को शाम 7:00 बजे मेरे मित्र ने एक ऑडियो दिखाया जिसमें गांव के ही अनिरुद्ध द्वारा गाली दिया जा रहा था जहां अनीरूद्ध से पूछने पर आधा दर्जन लोग गोल बंद होकर मार पीटा जहां में जान बचाने के लिए घर में भागा तो घर में घुसकर मार पीटा
पुलिस ने राजीव गुप्ता के तहरीर पर अनिरुद्ध विकास सचिन निवासी रामचक सुधाकर निवासी महुआ पोखर दो अज्ञात पर धारा 147 323 504 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया