शंकरगढ़ में सबसे बड़ी वृक्ष वाटिका का हुआ शुभारंभ

शंकरगढ़ में सबसे बड़ी वृक्ष वाटिका का हुआ शुभारंभ।
एक हजार फलदार वृक्षों को लगाने का है लक्ष्य-संतोष त्रिपाठी
HS LiVE NEWS डेस्क
शंकरगढ़ (प्रयागराज) शंकरगढ़ क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कई जगहों पर मिट्टी इकट्ठा करके राजधानी दिल्ली में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के लिए शहीद पार्क स्थल का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत शंकरगढ़ क्षेत्र के विकासखंड कल्याणपुर के गोबरा हेवार मे सरकारी जमीन पर लगभग एक हजार पेड़ो को तैयार करके शंकरगढ़ की सबसे बड़ी वृक्ष वाटिका बनाने का प्रपोजल तैयार किया गया है। और बुधवार को लगभग 100 पेड़ों को लगा करके शुरुआत भी कर दी गई है। मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम में गांव गांव जाकर लोगों को शहीदों के कार्य में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और लोग काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ लगाकर किया गया और हर घर से मिट्टी इकट्ठा करके उसे शहीदों के स्मारक स्थल बनाने के प्रयोग में लाया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष त्रिपाठी, सोमनाथ वर्मा, ग्राम प्रधान राममिलन कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, त्रिलोकी, रूद्र प्रताप, शिवराम सिंह परिहार, कुशल जैन,नाथ मिश्रा,शैलेंद्र, शुभम, विकास, सौरभ,पवन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।