स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामरज पांडे के घर से भाजपायों ने ली मिट्टी परिजनों ने किया अक्षत दान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामरज पांडे के घर से भाजपायों ने ली मिट्टी परिजनों ने किया अक्षत दान
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया आजादी के अमृत वर्ष काल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान में मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम की शुरुआत रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बेलवा दुबौली में भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता प्रधान सरिता पाण्डये के नेतृत्व मे भाजपाईयो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामरज पांडे के घर से पवित्र मट्टी लिया गया जहां परिजनो ने अच्छत दान किया
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर घूम कर देश के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को रखा तथा लोगो को जागरूक किया
नेताओं ने कहा कि शहीदों के घर की मिट्टी दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल के बगल में बनने वाले अमृत वाटिका में रखा जाएगा जहां देश के लिए शहिद हुये लोगों की यादें जुड़ी रहेंगी
कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान संगम धर द्विवेदी ग्राम प्रधान सरिता पांडे प्रधान प्रतिनिधि रमेश पांडे राम सुधारे पासवान जिला मंत्रीमहेश मणि ज विनोद तिवारी वी डी ओ तारकेश्वर तिवारी साहित सचीव कार्यकर्ता उपास्थित थे