स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ

मां.आर.देवी.महाविधालय टीकमपुर में पंजीकृत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ
HS LIVE NEWS डेस्क
सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश की उच्च शिक्षा के विभिन्न संस्थाओं व पाठ्यक्रमों में अध्यनरत अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट से लाभान्वित किया जा रहा है। फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित मां आर.के. देवी महाविद्यालय, टीकमपुर में परास्नातक स्तर पर पंजीकृत अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं को उक्त योजना से लाभान्वित करने हेतु फफूंद कस्बे के चेयरमैन श्री अनवर कुरैशी की विशेष उपस्थिति में संस्थान सरकार द्वारा संचालित उपरोक्त योजना के लिए स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो० रिचा सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना करते हुए पारंपरिक तरीके से आए अतिथिगणों को माला पहनाकर कृष्ण सिंह कुशवाहा, दीपक सिंह, आशीष बाजपेई ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन श्री अनवर कुरैशी, विशिष्ट अतिथि के श्री बसीम प्रधान- हसनपुर ) तथा सभासद गौरब राजपूत फफूंद रियाउद्दीन व मंच पर आसीन रहे।
चेयरमैन श्री अनवर कुरैशी ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खुले आसमान में अपनी ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित किया। टैबलेट पाकर छात्रों ने सरकार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से कल्पना द्विवेदी, रुचि कुशवाहा, डॉ ॰ ओम जी,आक्रोश चौबे, अमन बाबू, संजीव कुमार, नागेश द्विवेदी, शिवम बाथम, गोपाल दुबे, मयंक पाल, आदि उपस्थित रहे