विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल की आकस्मिक बैठक टिकोरा मोड़ में हुई सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल की आकस्मिक बैठक टिकोरा मोड़ में हुई सम्पन्न
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
बहराइच में गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ में स्थित बैठक सम्पन्न हुई बैठक में प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ प्रांत कार्याध्यक्ष ने 2 अक्टूबर को बजरंग दल की शौर्य यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं में नया जोश भर कर कार्यक्रम के रुपरेखा पर मार्गदर्शन किया तथा सभी प्रखंडों के नये प्रभारी बनाए गये सभी प्रखंडों के तीस ग्राम पंचायतों का चयन कर जिले के 480 गांवों में सत्संग शुरु करने की प्रेरणा दिया। सभी प्रखंडों की बैठकें दिनांक 15.16.17 सितम्बर की तिथियों में तय की गयी जिसमें मिहीपुरवा प्रखंड की बैठक 17 सितंबर को होना है। सभी प्रखंडों में जिला पदाधिकारी बैठक लेने जायेंगे बैठक में संदीप सिंह विभाग उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष तरुण सिंह जिला मंत्री ब्रिज किशोर शुक्ला जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सहित जिला एवं प्रखंड के दायित्ववान पदाधिकारी गण सम्मिलित रहे।