समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब एक हो सुभाष मद्धेशिया* *मद्देशिया कांदू वैश्य सभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई संत गणिनाथ महाराज जी की जयंती

समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब एक हो सुभाष मद्धेशिया
मद्देशिया कांदू वैश्य सभा द्वारा धूमधाम से मनाई गई संत गणिनाथ महाराज जी की जयंती
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मधेशिया कान्दू वैश्य सभा रूद्रपुर द्घारा रूद्रपुर नगर स्थित दूग्धेश्वर नाथ मन्दिर के पीछे वने बहुउद्देशीय हाल में संत शिरोमणि कुल गुरू वावा गणिनाथ महाराज जी का जयंती समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
मुख्य अतिथि मुख्य डा. ओम
प्रकाश गुप्ता व डा. घनश्याम गुप्ता सर्व प्रथम बाबा गणिनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात पूजन हवन आरती के वाद ध्वजारोहण किया गया
इस दौरान आयोजक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया
पुर्व नगर चेयरमैन सुभाष मद्देशिया ने कहा कि हम सब समाज का एक ही उद्देश्य हो कि अपने समाज को आगे वढे इसके लिए हम सभी को एक होना होगा उन्होने युवाओं पर कहा कि आज की युवा ही शक्ति है जो आगे बढ़ चढ़कर कार्य को अंजाम दे सकते हैं हम सब एक संरक्षक के रूप में उनके मार्गदर्शक के रुप में काम करेगे
इस अवसर पर मोहन मद्देशीया, सत्यप्रकाश गुप्ता, सुशील मद्धेशिया, प्रमोद मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, चंद्रभूषण मद्धेशिया, अजीत मद्धेशिया तथा प्रधान मद्धेशिया आदि लोग थे