रुद्रपुर कोतवाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का धुम धाम से मना त्यौहार

रुद्रपुर कोतवाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का धुम धाम से मना त्यौहार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
प्रसाद के रूप में वनी वलिया की पूड़ी व वुनिया कि लोगों ने सराहना की
रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार रुद्रपुर कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया जिसका विधिवत पूजन थाना प्रभारी सपरिवार किया इस दौरान प्रसाद में वनी बलिया की पूरी व वुनिया लोगों को काफी सराहना की
मालूम हो कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का बुधवार को त्यौहार अद्भुत संजोग है जहां श्री कृष्ण का प्राक्टय हुआ था जहा रुद्रपुर नगर के गोलवार्ड में पत्रकार मनोज रुंगटा पत्रकार नंदकिशोर गांधी नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक विनोद गुप्ता रुद्रपुर पक्का घाट स्थित राम जानकी मंदिर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रत्यूष बिहार विद्यालय रामचक झांकी सजाया गया जहां देर रात भगवान श्री कृष्ण का जन्म मनाया गया
आज गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली, मदनपुर एकौना में पुलिस कर्मियों द्वारा मनाया गया जहां देर रात तक भजन कीर्तन चलता रहा
रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी नवीन सिंह द्वारा पूजन अर्चन कराया गया जहां रुद्रपुर कोतवाली द्वारा बलिया के विशेष कारीगर बुलाये गये थे जिनकी बलिया की पूरी व वुनिया के प्रसाद का लोगों ने आनंद लिया
श्री कृष्ण जनमाष्टमी कार्यक्रम मे एस डी एम विपिन द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा सुभाष चंद्र मद्धेशिया डॉक्टर अमरनाथ मल महेश वर्मा इंजीनियर सुशील चंद सभासद सुशील निगम पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रुंगटा नंदकिशोर गाधी मुकेश रुंगटा विनय गुप्ता राम प्रताप पांडे राजाराम गुप्ता अश्विनी द्विवेदी बृजेश वर्मा मणिन्द्र नारायण सिंह आदि लोगों उपस्थित थे