अकीदत के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस

अकीदत के साथ निकाला चेहल्लुम का जुलूस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में चेहल्लुम का जुलुस वड़े अकीदत के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच निकाला जिसमें सैकड़ो की तादाद में इमाम हुसैन से अकीदत रखने वालों ने जुलूस में हिस्सा लिया
गुरुवार को पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्लाम सहित अन्य शहीदों के याद में चेहल्लुम का जुलूस रुद्रपुर नगर के मेंन बाजार में अकिदत के साथ निकाला
बताया जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने लश्कर के साथ कर्बला में लड़ रहे थे. तब मोहर्रम महीने की 10 तारीख को वे यजीदियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे. इमाम हुसैन हजरत मोहम्मद, सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे, जिनकी कुर्बानी के ठीक 40 दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है
जुलूस में टाउन इंचार्ज केशव मौर्य सहित पुलिस फोर्स लगी थी