सांसद ने मेरा माटी मेरा देश वीरों को नमन के कार्यक्रम में तहत लोगों को किया जागरूक

सांसद ने मेरा माटी मेरा देश वीरों को नमन के कार्यक्रम में तहत लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मेरा माटी मेरा देश वीरों को नमन कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर विधानसभा के रुद्रपुर नगर मण्डल मे ग्राम सभा अकटहा एवं तारासारा मे चौपाल लगया जहां बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर से मिटी एवं चावल लेकर लोगों को इस कार्यक्रम के लिए जगरूक किया गया
सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र वीरों का क्षेत्र है जहां के माटी में जन्मे महापुरुष देश के लिए शहीद हुए जिनके बंधन को लेकर मेरा माटी मेरा देश वीरों को नमन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान. नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल. मनीष गुप्ता. राम जतन पुजारी. जनार्दन राय कन्हैया गुप्ता. राहुल सिंह. चुनमुन सिंह. सुशील मद्धेशिया. बुल्लू. सुनील पासवान. अंजीत पासवान एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे