रुद्रपुर पुलिस को मिली कामयाबी चोरी के बाइक के साथ दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर पुलिस को मिली कामयाबी चोरी के बाइक के साथ दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
एक माह पूर्व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, व देवरिया कलेक्ट्रेट से हुई थी गायब
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की प्रातः गस्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को पकड़ कर कामयाबी हासिल की है जहां दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मालूम हो कि चेकिग के दौरान पकड़ी गयी मोटर साइकिल मदनपुर थाना क्षेत्र के मलपुरवा निवासी हरगोविंद पुत्र राम नगीना की दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से 26 अगस्त को गायब हो गई थी इसका मुकदमा रुद्रपुर कोतवाली में 28 अगस्त को पंजीकृत था
दूसरी मोटरसाइकिल शाकीर पुत्र महमूद ग्राम बहोरवा थाना सुरौली की 7 अगस्त कलेक्ट्रेट देवरिया से गायब थी जिसका मुकदमा 13 अगस्त को देवरिया में दर्ज था
जानकारी के अनुसार टाउन के इंचार्ज केशव मौर्य अपने हमराही हेड कांस्टेबल रमाशंकर भारती कांस्टेबल उमेश चौहान पंकज गौड़ गोकूलेश उपाध्यक्ष संदीप गहलोत के साथ बुधवार की सुबह गस्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त भभवली बाईपास से दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर रोड पर जा रहा हैं जहां पुलिस ने घेरा वन्दी कर पूर्वी बाईपास से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो मोटरसाइकिल U.P.5.A.E 65 32 तथा U.P.52 A.X 2661 बरामद किया जिन्होंने अपना नाम भोला पुत्र कोमल यादव ,पतिजिउआ नशहरा वार्ड , छोटू पुत्र इंद्रासन गोला वार्ड बताया जहां पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया