पुलिस ने छात्राओं को जागरुक करते हुए सुरक्षा संबंधी दी जानकारी

पुलिस ने छात्राओं को जागरुक करते हुए सुरक्षा संबंधी दी जानकारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया महिला सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राम लक्षन चौकी पुलिस ने बुधवार को जी पी एस एकेडमी के छात्राओ को अपराध के खिलाफ जागरूक किया तथा छात्राओ से डरने व संकोच की बजे सामना करने व पुलिस को सूचना देने पर जोर दिया
बुधवार को राम लक्षन चौकी प्रभारी अनिल तिवारी में अपने टीम के साथ सुदामा चौराहा स्थित जी पी एस एकेडमी में छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी देते हुए उन्हें सशक्त करते हुए कहा कि कहीं भी रास्ते में अथवा घर के आसपास कोई मनचला आपको परेशान करें इससे घबराए नहीं और एक्टिव रहे तथा पुलिस द्वारा जारी वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पुलिस कंट्रोल नंबर 112 चिकित्सी सहायता हो 108 हेल्पलाइन 1098 आदि पर जानकारी दें आपका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा
उन्होंने सुरक्षा संबंधी कानून के बारे में भी जानकारी दी तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा इस दौरान राम लक्षन चौकी के पुलिस सहित प्रबंधक ज्ञान प्रकाश प्रधानाचार्य बीके यादव अध्यापक अमरेश तिवारी मनोज सिंह अनुज गुप्ता रत्नेश तिवारी मनीष तिवारी मंजेश विश्वकर्मा अर्जुन कुमार शालिनी सिंह सपना सिंह चांदनी प्रीति सिंह शीतल चौहान गुंजन चौहान मनीष शिल्पा सिंह आदि थे