फन्दे से लटका मिला युवक का शव

फन्दे से लटका मिला युवक का शव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
एक दिन पहले गुजरात से कमा कर घर लौटा था युवक
रुद्रपुर देवरिया एकौन थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा खैरवा में 35 वर्षीय एक युवक कमरे में पंखे से लटका उसका शव मिला
सूचना मिलने को पुलिस मौके पर पहुंचकर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया
जानकारी के अनुसार सूरज पासवान उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व रघु पासवान गुजरात में रहकर एक कंपनी में नौकरी करता था जहां वह मंगलवार को अपने घर आया घर पर उसकी मां दुर्गावती देवी व दादी रहती थी परिवार के अनुसार बुधवार की सुबह नित्य क्रिया के बाद व कमरे में चला गया जहां माँ ने उसे नास्ता के लिए बुलाने गई परंतु दरवाजा अंदर से बंद मिला मां के आवाज के बाद दरवाजा न खुलने पर गांव वाले में दरवाजा तोड़ा तो सूरज का साड़ी के फंदे से छत के पंखे में लटकता मिला
मालूम है कि सूरज गुजरात के कंपनी में काम करता था वही उसकी पत्नी रंभा देवी परिवार की माली हालत ठीक न होने से गोरखपुर के प्राइवेट स्कूल में अनुचरण का कार्य करती थी जहां उसका एक बेटा व दो बेटियां साथ रहकर पढ़ती थी
इस घटना से मां दादी पत्नी व बच्चों का रो के बुरा हाल है
थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी