ए टी एम से जालसाजो द्वारा पैसा निकालने की पीड़ित ने थाने में भी तहरीर

ए टी एम से जालसाजो द्वारा पैसा निकालने की पीड़ित ने थाने में भी तहरीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा निवासी छोटेलाल पुत्र घूर शर्मा ने रुद्रपुर कोतवाली में स्टेट बैंक के एटीएम से जालसाजो द्वारा पैसा निकालने की तहरीर दी
दिए गए तहरीर में छोटेलाल ने कहा कि सेंट्रल बैंक रुद्रपुर में मेरा बचत खाता है जहां 27 अगस्त को 2:00 बजे इमामबाड़ा स्थित स्टेट बैंक से मैं एटीएम से पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़ा हुआ जैसे ही एटीएम के पास पहुंचा मेरे बगल में खड़े जालसाज ने एटीएम बदलकर कोड की जानकारी कर ली और अलग-अलग बैंकों से ₹21 हजार रूपये निकाल लिया जहां मैसेज आने पर मुझे इसकी जानकारी हुई