ऊनाई साहू वैश्य समाज का योगदान समाज के लिए अनुकरणीय सुधा निगम

ऊनाई साहू वैश्य समाज का योगदान समाज के लिए अनुकरणीय सुधा निगम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया अखिल भारतीय ऊनाई साहू वैश्य महासभा रुद्रपुर इकाई द्वारा स्वजातीय बंधुओ का वार्षिक पूजन कार्यक्रम के साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कृष्णा मैरेज हाल मे सम्पन्न हुआ
जहा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं राजस्व विभाग के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान दे रहे 20 लोगो को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी पेन भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा निगम व प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अपने संबोधिन मे सुधा निगम ने कहा कि समाज के लोगो का योगदान हमेशा हमारे लिए अनुकरणीय है हमे आज भी अपने पूर्वजों से सीखने की जरूरत है
भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने कहा की देश की आजादी में वैश्य समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, आज भी वैश्य समाज के लोग देश के निर्माण में अपना सर्वस्व योगदान देते हैं
उन्होने कहा स्वजाति उनाई साहू समाज के लोगो ने तन मन धन से समाज की सेवा की है हमारे पूर्वजों ने नगर में धर्मशाला, पोखरियो, मंदिरों, नदी घाट आदि के निर्माण में योगदान दिया है इन धरोहरों को नगर पंचायत संजोने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दीनानाथ गुप्त,आत्माराम गुप्त,राजेश गुप्त, महामंत्री संदीप निगम मोनू ,व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता (मनीष गुप्ता) व्यवस्थापक दीपक गुप्त द्वारा चेयरमैन श्रीमती सुधा निगम, प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, सभासद सुशील निगम,प्रो.
सज्जन गुप्त, आलोक गुप्त डॉ.सौरभ गुप्त, मनीष गुप्त,अरविंद गुप्त, मदन मोहन गुप्त, ई सुशील चंद गुप्त, राधेश्याम निगम, बेचन निगम,जय प्रकाश गुप्त का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर बड़ी संख्या स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे