अखिलेश प्रताप सिंह ने किया पिड़रा पुल के एप्रोच का निरीक्षण

*अखिलेश प्रताप सिंह ने किया पिड़रा पुल के एप्रोच का निरीक्षण-
कहा एक साल बीत गया डबल इंजन की सरकार नहीं करा पाई बड़ी गाड़ियों की आवागमन वहाल*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को गोर्रा नदी स्थित पिड़रापुल धसे एप्रोच का निरीक्षण किया और कहा कि एक साल बीत गए भाजपा की डबल इंजन की सरकार अभी तक पुल पर वड़ी गाड़ीयाे का आवागमन वहाल नही करा सका
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल कागज में लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है जहां रुद्रपुर कछार क्षेत्र की स्थिति बद से वदतर हो गयी है कोई भी बंधा ठीक ढंग से मरम्मत नहीं हुआ जहां अधिकारियों द्वारा कार्य का कोरम पूरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एक साल बीतने को हो गया अभी तक पिड़रापुल धसे एप्रोच की बोल्डर पिचिंग नहीं हो पायी अगर पानी का जलस्तर बढ़ा तो पिड़रा मार्ग कटने से कोई नहीं रोक सकता
पूर्व विधायक ने अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए बताते हुये सरकार की कमी वतायी