भाजपाइयों ने मौन रहकर मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

भाजपाइयों ने मौन रहकर मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया विभाजन दिवस का स्मृति दिवस के अवसर पर 1947 के ऐतिहासिक विभाजन में अपनी जान गवाने वाले लाखों व्यक्तियों के सम्मान में भाजपाइयों द्वारा एक मौन जुलूस निकाला गया जो नगर के विभिन्न नए मार्ग होते हुए बस स्टेशन पहुंचा जहा भाजपाइयो ने जामुनी चौराहे से बस स्टेशन तक मौन व्रत धारण कर नगर भ्रमण करते हुए इस त्रासदी के विरोध में अपना विरोध व्यक्त किया
नेताओ ने कहा 1947 में अंग्रेजों से लड़ते हुए जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने बलिदानों की आहुत दी जिनसे हमें मिली उनके सम्मान मे हम विभाजन विभिसका स्मृति दिवस मना रहे है
विरोध व्यक्त करने वालों में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम मोहन गुप्ता ,इंजीनियर सुशील चंद्र गुप्ता ,कौशल किशोर सिंह ,सुनील कुमार गुप्ता, जय गोविंद प्रजापति, परशुराम गुप्ता रमेश कुमार गुप्ता लक्ष्मी कसौधन भगवान यादव कार्यकर्ता थे