छात्र राज यादव ने 23 कि.मी पैदल कांवर यात्रा कर भगवान शिव का किया जलाभिषेक

छात्र राज यादव ने 23 कि.मी पैदल कांवर यात्रा कर भगवान शिव का किया जलाभिषेक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सात साल से अनवरत दो वड़ा गैलन मे सरजू जी से जल भर करता है जलाभिषेक
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर अपने मामा के वहां रह कर शिक्षा ग्रहण कर रहा राज यादव पुत्र रोहित यादव जो लगना देवी तारा कान्त महाविद्यालय के दसवीं का छात्र है वह सोमवार के प्रातः दो बड़े गैलन में सरयू तट से जल भरकर 23 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा कर लगभग 44 लीटर जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया
आरती के उपरांत राज यादव ने एक भेंट ने बताया कि मैं अपने मामा के वहां रहकर शिक्षा ग्रहण करता हूं जहां मैं अनवरत सात साल से बरहज के सरयू तट से इसी प्रकार गैलन में जल भरकर लगभग 44 लीटर जल से 23 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा कर बाबा महेंद्रनाथ होते हुए रुद्रपुर भगवान शिव का जलाभिषेक करता हूं और आगे भी करता रहूंगा