सावन माह मे अधिक मास के पॉचवे सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन माह मे अधिक मास के पॉचवे सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सावन के पवित्र माह में पड़ने वाले पुरुषोत्तम मास के अधिक मास के पॉचवे सोमवार को मंदिर पर हजारों की संख्या में भीड़ श्रद्धालुओं व कांवरियों की उमड़ी रही जिनके उद्घघोष हर हर महादेव से पूरा देवालय गूंज उठा
अधिक मास के पाँचवे सोमवार को ब्रहम बेला मे 2.50 पर मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व मन्दिर के महन्थ विजय शंकर उर्फ पप्पू तथा छोटु महंत द्वारा आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर का कपाट खोल दिया गया जहां प्रातः से ही कांवरियों व श्रद्धालुओं का देर शाम तक जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा जहा दिन भर अखंड कीर्तन के साथ भंडारा आज का कार्यक्रम चलता रहा
मेला में महिलाओं की भीड़ मेला में लगी मीना बाजार में उमड़ी रही बच्चे मिठाई व खिलौना की दुकान पर खरीदारी करके देखे गये मंदिर परिसर में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर पंचायत का कैंप लगा था जहां अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव’भी मोजूद रहे के मेले मे सफाई व्यवस्था शाम तक चलता रहा
मेले की मानिटरीग एस.डी एम विपिन दुबे ,क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे