जं.तरैनी व मंझरिया गांव को रनिहवा फीडर से जोड़ने के लिए राजेश यादव ने एक्सियन विद्युत को दिया पत्रक

*जं.तरैनी व मंझरिया गांव को रनिहवा फीडर से जोड़ने के लिए राजेश यादव ने एक्सियन विद्युत को दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर के इस्ट फीडर से जंगल तरैनी व मंझरिया गांव को मिलने वाली आपूर्ति को रानिहवा फीडर से करने को लेकर भाजपा नेता राजेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से विद्युत विभाग एक्सियन गौरी बाजार को एक पत्रक दिया
दिये गये पत्रक में राजेश यादव ने कहा कि जंगल तरैनी व मंझरिया गांव पर लगभग दो हजार विद्युत उपभोक्ता हैं जिनके आपूर्ति रुद्रपुरबिजली घर के ईस्ट फीडर से चलता है जिससे गांव वालों को विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है
ग्रामीणो ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद को दी जहां विधायक जी के प्रयास से राजेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों उपभोक्ता गौरी बाजार एक्सिय बिद्युत बृजेश कुमार को एक पत्रक देकर जंगल तरैनी व मंझरिया गांव की आपूर्ति रनिहवा फीडर से करने की मांग की
पत्रक देने वालों में तरैनी निवासी सुरेश तिवारी श्यामा चौहान राजू चौहान सर्कस राजभर जयचंद निषाद आदि उपभोक्ता थे