डॉक्टर शाही दम्पति का दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को होगा भंडारा

*डॉक्टर शाही दम्पति का दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को होगा भंडारा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सावन मास के अधिक मास में पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर के दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्रपुर नगर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक शाही डेंटल केयर द्वारा आज भंडारे का आयोजन किया गया है
यह जानकारी शाही डेंटल केयर के चिकित्सक डॉ एस के शाही व रश्मि शाही ने देते हुए बताया कि
बाबा दुग्धेश्वर नाथ महादेव जी की अपार कृपा से हमे विशाल भंडारा करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है जो दिन सोमवार को बाबा दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर मे प्रातः काल 9 बजे से शुरू होकर बाबा दुग्धेश्वर नाथ महादेव जी की इच्छा तक चलेगा।
उन्होंने सभी बाबा के भक्तो से सपरिवार,सगे सम्बन्धियो एव॔ मित्रगणों के साथ पधार कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की