शौच के लिए गई युवती के साथ छेड़खानी कि परिजनों ने दी तहरीर
शौच के लिए गई युवती के साथ छेड़खानी कि परिजनों ने दी तहरीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनापुर चौहान टोला निवासी पारस ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी भागनी को गाव के युवको द्वारा छेड़खानी व उलाहना देने में मारपीट का तहरीर दिया
पारस ने दिए गए तहरीर में कहा कि 5 अगस्त को मेरी भगिनी शौच के लिए गई थी जहां कुछ युवकों ने अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जहां घर आकर व मेरे पुत्र से बतायी जहा पुत्र लाल साहव मेरा भतीजा दीपक के साथ उलाहना लेकर गए जहां उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारा-पीटा जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए
पारस ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की