मारपीट में रुद्रपुर पुलिस ने पाचँ के विरुद्ध मुकदमा किया पंजीकृत
मारपीट में रुद्रपुर पुलिस ने पाचँ के विरुद्ध मुकदमा किया पंजीकृत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल अकटहा मे दरवाजा तोड़ने व मारने पीटने पर पुलिस ने पांच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
जंगल अकटहा निवासी बालेश्वर पुत्र दीप नारायण ने दिये गये तहरीर में कहा कि 29 जुलाई को गांव के कुछ मेरे दरवाजे पर चढ़कर पर्दा व फाटक तोड़ दिया विरोध करने पर मेरे बटाईदार मैनादेवी को बुरी तरह मारा-पीटा जिस पर पुलिस ने बालेश्वर के तहरीर पर ममता शारदा रोशन बेचना निखिल के विरुद्ध 147 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया