जबरन खेत जोतने में हुई मारपीट में तीन पर मुकदमा दर्ज

जबरन खेत जोतने में हुई मारपीट में तीन पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के मस्जिद वार्ड में जबरन खेत जोतने में हुई मारपीट में इंद्रावती के तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
मस्जिद वार्ड के पिपरहवा टोला निवासी इंद्रावती पत्नी उमाशंकर ने दिए गए तहरीर में कहा कि काली मंदिर के पास मेरे खेत को जबरन गांव के ही लोग जोतने लगे मना करने पर मारने पीटने लगे
पुलिस ने इंद्रावती की तहरीर पर विकास सचिव अनिरुद्ध पर 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया