विभागीय लापरवाही से हुई मौत के बाद भी नहीं चेत रहा है विभाग

विभागीय लापरवाही से हुई मौत के बाद भी नहीं चेत रहा है विभाग
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
हाईटेंशन के तार के चपेट में आने से स्काइलिफ्ट के ड्राइवर की हुई मौत का मामला
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर जहा हजारों से लेकर लाखों तक की श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है उसी परिसर से विद्युत विभाग की 11 केवी की लाइन गुजरती है जो बहुत ही नीचे से है जिसमें सुरक्षा का कोई मानक नहीं लगा हैं जहां बीते दिन नगर पंचायत के स्काइलिफ्ट द्वारा मंदिर परिसर के लाइट ठीक करते समय उसी हाईटेंशन की लाइन से स्काइलिफ्ट छू जाने से स्काइलिफ्ट के ड्राइवर राधेश्याम पांडे की मौत हो गई इसके बाद भी विभाग के कान पर जूं नहीं रे रहा है
मंदिर के महंत रमाशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत छोटू महंत दुकानदार मृत्युंजय गिरी सरवन पटेल शिवाकांत छठठे लाल मौर्य आदि लोगों ने मेला परिसर से हाईटेंशन तार सड़क सुरक्षा हेतु गार्डिग लगाने या केबिल लगाने की मांग की ताकि मेला में कोई दुर्घटना न घटे