जमीनी रंजिश को लेकर हुयी मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जमीनी रंजिश को लेकर हुयी मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कृतुपुरा में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
कृतपुरा निवासी बाबूलाल स्व मोड़ा ने दिए गए तहरीर में कहा कि 27 जुलाई को जमीनी रंजिश को लेकर बरहज थाना क्षेत्र के पलिया निवासी जोखू कृतपूरा निवासी रोहित मंजू देवी राम मुरत ने दरवाजे पर चढ़कर मारा पीटा तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिए जहां पुलिस ने बाबूलाल की तहरीर पर 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया