मारपीट में नामजद सहित अज्ञात तीन पर मुकदमा दर्ज
मारपीट में नामजद सहित अज्ञात तीन पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमेल वनरही निवासी राजेश साहनी ने अपने पट्टीदारों पर जवरन खेत जोतने आरोप में मारपीट पर नामजद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज कराया है
करमेल बनरही निवासी राजेश साहनी स्वगोविंदर साहनी ने दिए गए तहरीर में कहा कि 29 जुलाई को पट्टीदार मेरे जमीन जो एसडीए के न्यायालय में मकदमा विचाराधीन है उस पर जबरदस्ती जोतने लगे जहां मना करने पर मारने पीटने के साथ जान मारने की धमकी दिए जिस पर पुलिस ने राजेश साहनी के तहरीर पर 427 504 506 के तहत रामविलास यादव सहित दो अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया