चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत के मृतक कर्म योगी को दिया कंधा

चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत के मृतक कर्म योगी को दिया कंधा
मृतक की पत्नी को एक लाख की आर्थिक सहायता के साथ पुत्र को नौकरी तथा मृतक के पत्नी को भी दी नौकरी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के स्काइलिफ्ट ड्राइवर स्वर्गीय राधेश्याम पांडे की करंट लगने से हुई मौत पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने मृतक के घर पहुंचकर अर्थी को कंधा दिया साथ ही मृतक की पत्नी को एक लारव रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए पुत्र को नौकरी देने के साथ मृतक की पत्नी को आउटसोर्सिंग के तहत नगर पंचायत में नियुक्ति की
मालूम है कि मंगलवार की सायं राधेश्याम पांडे की मृत्यु लाइनमैन द्वारा स्काइलिफ्ट से लाइन ठीक करते समय लिफ्ट में करंट उतरने से हो गई
हृदय विदारक घटना से नगर पंचायत सहित पूरा नगर शोकाकुल हो गया जहां
बुधवार की सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजन को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही तेरहवीं के बाद मृतक के पुत्र को स्थाई नौकरी व मृतक की पत्नी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दी
तत्पश्चात अपने नगर पंचायत के कर्मयोगी के अर्थी को कंधा देते हुए अंत्येष्टि स्थल पहुंचे
जहां दाह संस्कार में नगर पंचायत कर्मियों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे