*हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवरियों की हुई मौत डी जे के साथ मदनपुर से बरहज के सरयू तट जल भरने जा रहे थे कांवरिया

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कांवरियों की हुई मौत
डी जे के साथ मदनपुर से बरहज के सरयू तट जल भरने जा रहे थे कांवरिया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रविवार की शाम मदनपुर के सोनकर बस्ती से डीजे के साथ कांवरिया का एक जत्था जो बरहज के सरयू तट पर जल भरने जा रहा था कि कपरवार के समीप हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से दो युवक कांवरियों की मौत हो गई
सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी पहुंच गए जहां लोगों के सहयोग से शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया
जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के सोनकर बस्ती से रविवार की रात्री कांवरियों का एक जत्था डीजे के साथ बरहज के सरयू तट पर जल भरने के लिए जा रहा था कि महेन से 200 मीटर आगे कब्रिस्तान के पास बिनवापुर टोला के समीप ट्राली पर लगा डीजे हाईटेंशन तार से छू गया जिससे मौके पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के कदमही निवासी अमन पुत्र सुरेंद्र गुप्ता उम्र 16 वर्ष दीपक राजभर पुत्र शैलेंद्र राजभर उम्र 17 वर्ष की मौत हो गयी
दोनों मृतक युवक श्री अनंत आदर्श कुंज बिहारी राव इंटर कॉलेज गनियारी की छात्र थे
सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख पुकार मच गई घटना पर स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी भी पहुंच गए जहां मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से युवकों के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया
शोक में बंद रहा विद्यालय
मदनपुर निवासी दीपक राजभर व अमन गुप्ता श्री अनन्त आदर्श कुन्ज बिहारी राव इंटर कॉलेज गानियारी के छात्र थे जिनकी मौत की खबर सुनकर विद्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया उसके पश्चात विद्यालय में अवकाश घो|षित कर दिया गया
शोक सभा में विद्यालय के प्रबंधक सुुजान राव अध्यक्ष नन्द कुमारी राव प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि विकास राव सहित विद्यालय परिवार के लोग थे