प्रधान की तहरीर पर सात के विरुद्ध बलवा का मुकदमा दर्ज
प्रधान की तहरीर पर सात के विरुद्ध बलवा का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जफराबाद में आरसीसी की वन रही सड़क पर चलने पर मना करने पर गोलबंद होकर प्रधान को मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने सात के विरुद्ध मारपीट बलवा का मुकदमा दर्ज किया है
जफराबाद के ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि मैं अपने गांव में शुक्रवार को आरसीसी सड़क का निर्माण कराया था जिस पर सड़क टूट न जाए इसलिए अगल-बगल के लोगों को चलने के लिए मना किया था लेकिन गांव के ही गैसुल उर्फ छोटू मोटरसाइकिल से जबरदस्ती सड़क पर दो बार आए और गए जहां मना करने पर गाली गुप्ता देने लगे तथा पास में रखें चाकू से वार कर दिया विरोध करने पर उनके कुछ और लोग आकर जान से मारने की धमकी देते हुये मारने पीटने लगे
प्रधान मनोज सिंह की तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने गैसुल उर्फ छोटू मुमताज, इमरान, मनउर, रिजवान, गुफरान नौशाद के विरुद्ध 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया