पुलिस सुरक्षा के बीच ताजिया का हुआ मिलन ताजियादारो ने पढ़ी फातिया

पुलिस सुरक्षा के बीच ताजिया का हुआ मिलन ताजियादारो ने पढ़ी फातिया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर आज नवमी पर ताजियादारो ने अपने दरवाजे पर ताजिया रखा जहा मौलानाओ द्वारा फातिया पढ़ा गया
इमाम चौक इमामबाड़ा चौराहा पक्का चौक ,पुन्नी साहू चौराहा मलाहटोली वार्ड सहित आधा दर्जन जगहो पर ताजिया रखकर फातिया पढ़ा गया
इस दौरान ताजिया का मिलन भी हुआ वकिल राईनी के ताजिया का मिलन इमामबाड़ा चौराहा पर कयामुद्दीन की ताजिये से हुआ मिलन के वाद ताजिया इमामबाड़ा चौराहा बस स्टेशन रामचक फुलवरिया मोहल्ला पुराना चौक पुन्नी साहू चौराहा भरटोला वार्ड खजुआ चौराहा होते हुये इमामबाड़ा पहुची जहा ताजिया अपने चौक पर रखी गयी
सुरक्षा की दृष्टि से हर चौक पर पुलिस फोर्स लगी थी जहां एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह गाजीपुर भाईसही, मदनपुर, रुद्रपुर आदि जगहों पर भ्रमण करते रहे रुद्रपुर नगर में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह टाउन इंचार्ज केशव नाथ मौर्या सहित पीएसी लगी थी