नगर के जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता छठठे लाल निगम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

नगर के जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता छठठे लाल निगम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने रुद्रपुर नगर में विद्युत की जर्जर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा
पत्र में छठठे लाल निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत देवरिया जनपद के सबसे पुरानी आदर्श नगर पंचायत है जहां की जनता जर्जर तार व पोल से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के माहीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस से रुद्रपुर आई 33 के वी लाइन हल्की बरसात में भी ब्रेक डाउन हो जाती है यह लाइन गांव के खेत खलियान हो कर आती है जो जर्जर अवस्था में है
उन्होंने कहा जमुनी चौराहा के पावर हाउस से जो रुद्रपुर नगर में 11 के वी की लाइन जिस पोल पर बनी है वह जर्जर अवस्था में है जो कभी भी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने नगर के मलाह टोली वार्ड में सामुदायिक शौचालय के पास व बथुआ रिवर फ्रंट पर एक नई लाइन बनाकर 250 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की माग की
साथ ही रुद्रपुर जमुनी चौराहे से निकलने वाले तीन फीडर के जर्जर तार को बदलकर अंडरग्राउंड केबल लगाने की मांग की
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में विद्युत जीवन का मूल आधार हो गया है इसके दृष्टिगत ध्यान रखते हुए निस्तारण किया जाना अत्यंत आवश्यक है
उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, प्रबंध निदेशक बाराणसी, मुख्य अभियंता सहित अध्यक्ष अधीक्षण व अधिशासी अभियंता को दिया है