कार्य शुरू न होने पर नगर पंचायत ने कार्यदाई संस्था को दिया नोटिस
कार्य शुरू न होने पर नगर पंचायत ने कार्यदाई संस्था को दिया नोटिस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
चार वार्डो में डेढ़ करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाने का होना है कार्य
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था योजना के तहत नगर पंचायत के 4 वार्डो में लगभग डेढ़ करोड़ लागत से जलकल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है जिसमें नगर पंचायत द्वारा टेंडर भी किया जा चुका है जिसमें एक फर्म को छोड़कर अन्य फर्मों द्वारा कार्य न करने पर नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया है
मालूम हो कि नगर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा पेयजल योजना के तहत विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह के अथक प्रयास से लगभग डेढ़ करोड़ की स्वीकृती हुआ था जिसमे चार वार्ड में जलकल की पाइप लाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है जिसमें नगर पंचायत द्वारा टेंडर भी कर दिया गया है लेकिन एक फर्म को छोड़कर अन्य फर्मों द्वारा अभी कार्य प्रारंभ न कराने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है
अधिशासी आधिकारी नीतेश गौरव ने बताया कि इस कार्य के लिए चार फर्म को टेंडर किया गया है जिसमें दूधेश्वर नाथ वार्ड मे फर्म दुर्गा प्रसाद मस्जिद वार्ड मैं अमित कुमार सिंह तथा चौहट्टा व गोला वार्ड बार्ड में अश्वनी कुमार सिंह का टेण्डर हुआ है जहां चौहट्टा गोला व मस्जिद वार्ड में कार्य प्रारंभ न होने पर कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी की गई है
उन्होंने बताया कि अनुबंध में समय का बांड किया जाता है ऐसे में कार्य को पूरा न करने वाले फर्म के कार्य को निरस्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा