शांतिपूर्ण ढंग से निकला सतई का जुलूस

शांतिपूर्ण ढंग से निकला सतई का जुलूस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शनिवार को मोहर्रम के त्यौहार को लेकर ताजियादारो द्वारा सतई का जुलुस पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न में मार्ग होते हुए निकाला गया
शनिवार को मोहर्रम के त्यौहार के लेखक ताजियादारो द्वारा सतई का जुलूस पुराना चौक से पुन्नी साहू चौराहा ,खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा बस स्टेशन फुलवरिया होते हुए शिवाला वार्ड होकर पुन्नी साहू चौराहा से थाना होते हुये कर्बला पर पहुंचे जहा ताजियादारो ने मिट्टी लेकर अपने घर पहुंचे जुलूस में कयामुद्दीन वकील रानी बिलाल खान आज ताजिया दार्शनिक थे
जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकला जुलूस में टाउन इंचार्ज केशव मौर्य सहित पुलिस फोर्स लगी थी