छात्र संघ चुनाव मे 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, तीन का पर्चा निरस्त, दो ने लिया वापस

छात्र संघ चुनाव मे 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, तीन का पर्चा निरस्त, दो ने लिया वापस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामचक स्थित प्रत्युष विहार स्कूल में आगामी 28 जुलाई को छात्रसंघ के होने वाले चुनाव में छात्र 32 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में है जहा होने वाले चुनाव मे मंगलवार को वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई।
इसके पूर्व नामांकन पत्रों की जांच में तीन प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त कर दिया गया, जबकि दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसप्रकार कुल 32 उम्मीदवार विभिन्न पदों के चुनाव में भागीदारी के लिए वैध घोषित किए गए।
जहां अध्यक्ष पद के लिए अनन्या गोड़, चन्दन निषाद, दिव्यांशु मौलि शुक्ला, गुड़िया यादव, कार्तिक सिंह, खुशबू यादव व वैभव जायसवाल मैदान में हैं। इसी प्रकार मंत्री पद के लिए 7, उपाध्यक्ष व उपमंत्री के लिए 6-6 प्रत्याशी, खेल मंत्री हेतु 4, कोषाध्यक्ष के 3 व सांस्कृतिक मंत्री के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू होगा । उसी दिन दोपहर बाद मतगणना व शपथ ग्रहण का भी कार्यक्रम संपन्न होगा ।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने महक बरनवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा।