विशुनपुर बगही में पानी की टंकी के कार्य विलम्व पर एसडीएम को पत्रक

विशुनपुर बगही में पानी की टंकी के कार्य विलम्व पर एसडीएम को पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर बगही में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकी में कार्य के विलंब को लेकर बिशनपुर वगही निवासी दीपू सिंह ने एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी को एक पत्र देकर शीघ्र ही पानी की टंकी के कार्य का निर्माण कराने का मांग की दिये गये पत्रक मे दीपू सिह ने कहा कि भारत सरकार मे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर नल से जल के तहत ग्राम सभा बिशनपुर में बगही में पानी के टंकी का चयन हुआ था लेकिन टंकी संबंधित किसी प्रकार का कार्य नहीं दिखाई दे रहा है जहां ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है और दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है
एस डी एम ने तत्काल जल निगम के एक्सीयन को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी मांगी