अ.भा.वि. परिषद के कार्यकर्ताओ कुलपति का जलाया पुतला

अ.भा.वि. परिषद के कार्यकर्ताओ कुलपति का जलाया पुतला
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में फीस के वृद्धि व छात्रों के लिए निलंबन की वापसी को लेकर धरना पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को कुलपाति के इशारे पर लाठीचार्ज को लेकर शनिवार के शायम 5 वजे रुद्रपुर के बस स्टेशन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील प्रभारी बालमुकुंद शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुलपति के विरुद्ध नारा लगाते हुए उनका पुतला जलाएं
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक फीस वृद्धि की व छात्रों के निलंबन की वापसी को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे जहां कुलपति के इशारों पर छात्रों को बर्बरता पूर्वक पिटवाया कुलपति के तानाशाह रवैया को लेकर हम विद्यार्थी परिषद आर पार की लड़ाई लड़ेंगे पुतला फूंकने वालों में अनूप शुक्ला मनोज मद्धेशिया आदित्य राज वर्मा सोनू निषाद अजीत गौड़ श्याम गोविंद शुभम शर्मा विवेक गुप्ता आदि दर्जनो कार्यकर्ता थे