सपा नेता की शिकायत पर बंधे पर कराए गए कार्य हुई जांच

सपा नेता की शिकायत पर बंधे पर कराए गए कार्य हुई जांच
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण खोखा उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी व किसान विकास मंच के अध्यक्ष शब्बीर अहमद के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर बंधे पर कराये गये कार्यों में हुए अनिमियता की शिकायत पर बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने बंधै पर पहुंचकर कार्यों की जांच की जिसमें कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिले
बताते चलें कि हरेंद्र सिंह त्यागी ने दो सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आई जी आर एस के तहत बाढ़ विभाग की शिकायत की थी जहां शुक्रवार को बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता सचिन अग्रवाल अवर अभियंता राहुल चौधरी शिकायतकर्ता के साथ करनपुरा डहरोली बांध पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता की बात सुनते हुए बंधे पर हुए कार्यों का जांच किया गया जिसमें शिकायतकर्ता का आरोप है कि बंधे पर मानक के तहत कार्य नहीं हुआ
शिकायतकर्ता ने कहा कि जिसके खिलाफ शिकायत की गई है वहीं जांच कर्ता है ऐसे में जांच संभव नहीं है
इस संबंध में सहायक अभियंता सचिन अग्रवाल ने बताया कि पांडे जोगिया बांध पर 76 लाख की लागत से कार्य हुआ है जहां कार्य मानक के अनुरूप जाच मे पाया गया है जिसकीं रिर्पोट प्रेसित कर दी जायेगी
शब्बीर अहमद ने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे