भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प शिक्षा की नींव हुयी मजबूत -सुधा निगम

भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प शिक्षा की नींव हुयी मजबूत -सुधा निगम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बीआरसी पर हुआ लाइव प्रसारण
रुद्रपुर देवरिया शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से डी बी सी योजना के तहत प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चला जिसमे सबको शिक्षा के अधिकार से आच्छादित करने के लिए बेसिक शिक्षा की नींव को मजबूत की वात कही गयी
जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रुद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन सुधा निगम ने कहां थी
परिषदीय स्कूलों में हाईटेक प्रणाली की शिक्षा व्यवस्था के साथ सुविधाएं भी दी जा रही है नगर से लेकर गांव तक सरकारी विद्यालयों की काया प्रदेश सरकार ने बदल दी है।
अब छात्रों के गणवेश, जूता-
मोजा,बैग का रुपया उनके अभिभावकों के खाते में दिया जा रहा है। जिससे शिक्षण व्यवस्था में व्यापक सुधार दिख रहा है
उन्होंने कहा कि हर वर्ग को शिक्षा के मौलिक अधिकार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी सफलता के लिए प्रत्येक में जागरुकता होनी जरुरी है। घर से लेकर मोहल्ले तक हर बच्चों को शिक्षा दी जाए।
बीईओ जया राय ने कहा कि पिछले वर्ष डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी गई, जागरुक अभिभावकों ने अपने पाल्यों को शिक्षण सामग्रियों से सुसज्जित किया। उन्होंने अभिभावकों से डीबीटी से मिली धनराशि से अपने बच्चों को ड्रेस आदि देकर ही स्कूल भेजने की अपील की।
इस अवसर पर विंध्वासिनी पांडेय, शशिनंदन मिश्र, वीर सिंह, हीरामन, शिल्पी, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।