संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र आया जिसमें 10 का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र आया जिसमें 10 का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य में नहीं एडीएम
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जहां कुल 28 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 10 का निस्तारण हुआ
रामनगर निवासी महेंद्र निषाद ने पोखरी की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इसकी पैमाइश हो गई है फिर भी कब्जेदार खाली नहीं कर रहे हैं जहा एडीएम में नायब तहसीलदार महेन को पुलिस बल के साथ खाली करवाने का निर्देश दिया मुरारी पुत्र सवरू ने हरिजन आबादी की जमीन में प्रधान की पुत्रवधु व अन्य को नियम विरूद्ध पट्टा करने का आरोप लगाया एकौना निवासी प्रभुनाथ विद्यार्थी में कहा कि हम अनुसूचित जाति केहै मेरा घर राप्ती नदी में विलीन हो गया जहां हरिजन आबादी मे पट्टा करने को कहा जहां एडीएम ने आर आई व नायव तहसीलदार को जांच कर भूमि उपलब्ध कराने को कहा
ए डी एम नागेंद्र सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्र का निस्तारण पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर समय बद्व समय में निस्तारण कराएं इस में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी
समाधान दिवस में राजस्व के 17, पुलिस 4, विकास 2, खाद्य एव रसद 4 अन्य एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 9 खाद्य रसद के एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस में एस डी एम विपिन द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह तहसीलदार महेन आनिल तिवारी एसडीओ अनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नवीन सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे