संचारी रोग नियंत्रण अभियान का नगर पंचायत में नहीं दिख रहा है असर

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का नगर पंचायत में नहीं दिख रहा है असर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम मे संचारी रोग नियंत्रण के तहत शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक करना है जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से प्रारंभ है जो 30 जुलाई तक चलेगी जिसको लेकर बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत के कर्मचारी व सभासदों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया था लेकिन आज अभियान का 15 दिन बीतने को है नगर पंचायत या स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहीं भी संचारी रोग नियंत्रण के तहत नगर में फागिंग या एंटी लार्वा के मारने की दवा का छिड़काव नहीं कराया गया जिससे यह योजना धरातल पर नहीं कागज में दिख रहा है
नवागत अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि अभी मुझे ज्वाइन किए मात्र दो दिन हुआ है फिर भी दो दिन से फागिंग कराई जा रही है तथा सभी नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है जो लगातार चलता रहेगा