फांसी के फंदे से युवती का लटकता हुआ मिला शव *मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप ससुराल वाले मौके से फरार

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
फांसी के फंदे से युवती का लटकता हुआ मिला शव
*मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप ससुराल वाले मौके से फरार
*
*
रिपोर्ट: श्याम बिहारी पोरवाल
*
जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत गुलरिया जगतापुर निवासी राजकुमार पुत्र जिमीदार ने अपनी लड़की द्रोपदी की शादी छोटू पुत्र पतिराम निवासी गोपिया थाना मोतीपुर में 3 वर्ष पूर्व की थी। उसके दो बच्चे भी हैं राजकुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति छोटू पुत्र पतिराम ,ससुर पतिराम पुत्र पूसू, सास मौगी पत्नी पतिराम चचेरा भाई लेंगड़ पुत्र अज्ञात निवासी गोपिया थाना मोतीपुर बहराइच आए दिन मेरी लड़की को दहेज में मोटरसाइकिल व पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे आज दिनांक 12/6/ 2023 को सुबह 6:00 बजे के लगभग मुझे ससुराली गांव वालों द्वारा सूचना मिली कि तुम्हारी लड़की की ससुराल में मृत हो गई है जब मैं अपनी लड़की के ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी लड़की का 100 आंगन में रखा हुआ है और उसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद है तथा बिगड़ सभी उपरोक्त घर से फरार हैं इसी कारण मुझे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त विपक्षी गणों ने रात को मेरी लड़की द्रोपती को जान से मार दिया है फिलहाल मोतीपुर पुलिस ने सबको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चलेगा