डी .एम एस पी ने थाना दिवस पर जनता की सुनी फरियादे* *रूद्रपुर मे छः मदनपुर में 9, एकौना में दो प्रार्थना पत्र पड़े

डी .एम एस पी ने थाना दिवस पर जनता की सुनी फरियादे
रूद्रपुर मे छः मदनपुर में 9, एकौना में दो प्रार्थना पत्र पड़े
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया आयोजित थाना दिवस में रुद्रपुर कोतवाली में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां उपस्थित पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की फरियाद सुनी गई जहां कुल छः प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ राजस्व संबंधी आए प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई बैनामा की जमीन है उस पर काबिज नहीं है तो वह अमान्य माना जा सकता है क्योंकि बैनामा के समय कब्जा की पुष्टि की जाती है
उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे में सैकड़ों प्रार्थना पत्र आ रहे हैं जमीन बैनामा तो है परन्तु काबीज नही है
जिलाधिकारी ने एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी से कहा कि शासन द्वारा जो राजस्व कर्मियों को मोबाइल दिये गए हैं उससे पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर एप पर लोड कर शासन को अवगत कराएं राजस्व कर्मी प्रत्येक दिन कम से कम मौके पर जाकर दो से तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण अवश्य कराएं
मदनपुर मे एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां कुल 9 प्रार्थना पत्र आये जिसमें पाँच का निस्तारण हुआ
एकौना थाने में दो प्रार्थना पत्र आये जिसमें एक का निस्तारण क़र दिया गया
थाना दिवस पर एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह तहसीलदार प्रभारी कर्ण सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एकौना थानाध्यक्ष संदीप सिंह मदनपुर थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी टाउन इंचार्ज के केशव प्रसाद मौर्या सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे
थाना दिवस पर फरियादी की संख्या कम अधिकारियों की संख्या ज्यादा
डीएम एसपी को लेकर विशेष थाना दिवस पर पूरी तैयारियां की गई थी जहां कभी न दिखने वाले अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे विशेष थाना दिवस पर फरियादियों की संख्या कम अधिकारियों की संख्या ज्यादा थी जहां डीएम और एसपी थाना दिवस पर मात्र 40 मिनट व्यतीत किए जहां कुल 6 प्रार्थना पत्र पड़े अन्य फरियादी वापस चले गए