अयोध्या की नगरी से आए एस डी एम ने शिव की नगरी में टेका मत्था

अयोध्या की नगरी से आए एस डी एम ने शिव की नगरी में टेका मत्था
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया राम की नगरी अयोध्या के आए नवागत एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी ने चार्ज के उपरांत रुद्रपुर शिव की नगरी में भगवान शिव के दरबार में जाकर मत्था टेका जहां उन्होंने घूम कर मंदिर परिसर का जायजा लिया
शुक्रवार अयोध्या की नगरी से आए नवागत एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने चार्ज के उपरांत तहसीलदार प्रभारी कर्ण सिंह के साथ दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां भगवान शिव के दरबार में जलाभिषेक कर मत्था टेक इसके उपरांत मंदिर परिसर का जायजा लिया जहां श्रद्धालुओं के लिए किए गए ब्रैकेटिंग, प्रवेश , निकास आदि पर जानकारी प्राप्त की जहां परिसर में फैली गंदगी को देखकर तहसीलदार कर्ण सिंह को नगर पंचायत से संपर्क कर साफ कराने के लिए आदेशित किया
प्रभारी तहसीलदार कर्ण से मंदिर के सामने गिरजा सरोवर पोखरा व मंदिर के पीछे कुंड की जानकारी प्राप्त की और कहा कि इस दोनों कुन्डो पर लाइट की व्यवस्था हो जाए तो पर्यटको के लिए के लिए विशेष स्थान होगा