विपिन कुमार द्विवेदी ने रुद्रपुर एस डी एम का किया कार्यभार ग्रहण

*विपिन कुमार द्विवेदी ने रुद्रपुर एस डी एम का किया कार्ग्रयभार ग्रहण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
नवागत एसडीएम का प्रभारी तहसीलदार सहित राजस्व कर्मियों ने बुके भेंट कर किया स्वागत
रूद्रपुर देवरिया राम की नगरी अयोध्या से आये शिव की नगरी रूद्रपुर मे एस डी एम के पद पर विपिन कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को चार्ज कार्यभार ग्रहण मालूम है कि शासन के तबादला एक्सप्रेस में रुद्रपुर के निवर्तमान एसडीएम अरुण कुमार वर्मा का गैर जनपद संतकबीरनगर ट्रांसफर हो गया था
विपिन कुमार द्विवेदी पहले अयोध्या उप जिलाधिकारी /सहायक नगर आयुक्त नगर निगम के पद पर थे
नवागत एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि मैं अयोध्या राम की नगरी से देवरिया देव की नगरी मे आया सौभाग्य है कि मेरी पोस्टिंग शिव की नगरी रुद्रपुर में हुआ
वार बेंच से सामजस्य स्थापित कर जनता को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी
चार्ज के उपरांत प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह सहित राजस्व कर्मियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया