मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कसियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का उपचार किया गया

जनपद भदोही
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कसियापुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों का उपचार किया गया
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
ज्ञानपुर पाली । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसियापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में रविवार को आऐ हुए जिसमें 50 लोग अपना इलाज के लिए यहां पर आए थे और दवा लेकर गए उपस्थित स्टॉप प्रभारी डॉ शशांक श्रीवास्तव संजीव कुमार सिंह फार्मासिस्ट राजेश कुमार गुप्ता एल ए बालकेश्वर बिंद लैब टेक्नीशियन शनि शुभम मौर्य यल टी अजंता ऐ न म वार्ड बॉय उमेश राम कुमार चौकीदार सहित स्टॉप अपनी अपनी तैनाती पर मौजूद रहे। दवा लेने आए हुए लोगो से बातचीत में बताय कि यहां इस सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा सभी को अच्छे से मिलता है और डॉक्टर सभी स्टाफ हम लोगों के साथ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं डॉक्टर और सभी स्टाफ लोगों का सराहना भी किये।